फ़िरोज़ाबाद*
फ़ेक इंडियन करेंसी नोट (नक़ली नोट) छापने वाली फ़ैक्ट्री का पुलिस ने किया भाण्डाफोड़,
बाज़ारों में खपत के लिए बिल्कुल तैयार एक लाख 92 हजार रूपए (नक़ली) व बड़ी मात्रा में अधछपे नोट भी बरामद,
नक़ली नोट छापने के भारी संख्या में सॉफ़िस्टीकेटेड उपकरण सहित अबैध हथियार भी हुए बरामद,
पंचायत चुनावों के लिए करोडों रुपये छापने का मिला था ऑडर,
थाना शिकोहाबाद पुलिस को आवास विकास कॉलोनी से मिली श्री बड़ी कामयाबी,
एसएसपी अजय कुमार ने पूरे मामले का किया खुलासा।
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज खान की रिपोर्ट