सांसद होशंगाबाद-नरसिंहपुर श्री सिंह के स्वेच्छानुदान से

 सांसद होशंगाबाद-नरसिंहपुर श्री सिंह के स्वेच्छानुदान से


जिले के 72 लोगो को 3 लाख 57 हजार 500 रूपए की इलाज हेतु आर्थिक मदद जारी

होशंगाबाद, संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद श्री उदय प्रताप सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा होशंगाबाद जिले के 72 लोगो को इलाज के लिए 3 लाख 57 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई है।

      जिला योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महुआखेड़ा के यशवंत विश्वकर्मापिपरिया की अंविका तिवारीआकाश त्रिवेदीभूपेन्द्र कुमार पटेलशिवानी शर्माराजकुमार शर्माशरद कुमार नामदेव,  बनखेड़ी के बृजेश कसेराचंदन कसेराकीर्तिदीपक कुमार रायपन्नालाल गढ़वालसंगीतामटकुली के बद्रीप्रसादसुरेला रंधीर के ओमपिपरिया के आकश त्रिवेदीभूपेन्द्र कुमार पटेलशिवानी शर्माराजकुमार शर्माशरद कुमार नामदेवदेहलवाड़ाकलां के नवीन कुमार नागवंशीनगतरा के महेन्द्र सिंहसुखिया बाईपुष्पता तिवारीरामगोपाल तिवारीशोभापुर के तरूण पटेलरितु ठाकुरकरनपुर की संगीता ठाकुरप्रवेश ठाकुर,  सोहागपुर की विनिता रघुवंशीओमकार चौरसियामंजरी राठोरविक्रम ठाकुरअभिषेक रघुवंशीनाथूराम कुशवाहा,  मरूपुरा के नीरज कुमार मालवीयगनेशरामतालकेसरी के संतोष मीनाबारंगी के सौरभ सिंहगुरारी की रामेती बाईसोढरा के गोविंद कुमार दुबेमुकेश गुर्जरखिमारा के नीरज कुमार गुर्जरठीकरी के पुरूषोत्तम पटेलइटारसी के महेन्द्र कुमार पटेल,  बहादुर बकोरियाराघव दुबेराकेश पटेलचौकिपुरा की  नेहा उईकेजासलपुर के किशोरहोशंगाबाद के नर्मदादासपांडरी के अजय कुमारहथनापुर की आरती शर्मासंदीश शर्माश्याम सुन्दरगोटियापुरा के नारायण प्रसादसोनखेड़ी के चिरौंजी लालबानापुरा के कमलेश कुमारअनिकेतरामलालमधु गोस्वामीमदनलालपार्वती बाईसुरेन्द्र चौहानशिवपुर के शैलेन्द्र सिंहसिवनीमलावा की शोभाबाईलखनलाल यादवअनिल कुमारदीपक रामविलास लोधीसुरेन्द्र कुमारदेवेन्द्र लौवंशी एवं सुनील कुमार को 5-5 हजार रूपएबनखेड़ी की अनुराधा को 4500 रूपएहथनापुर के उमानाथ एवं मोनिका धुर्वे को 4-4 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपचार के लिए सांसद स्वेच्छानुदान से उपलब्ध कराई गई है।


Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र