तेज हवा के साथ ओले और पानी गिरा,किसानों ने जताई फसल को नुकसान होने की संभावना
तेज हवा के साथ ओले और पानी गिरा,
किसानों ने जताई फसल को नुकसान होने की संभावना

भौरा:-  क्षेत्र में गुरुवार को लगभग तीन बजे हवा के साथ ओला और पानी गिरा, जिससे गेंहू की फसलें तो आड़ी हो गईं। जबकि चना में नुकसान की आशंका जताई जा रही है
किसानों ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान गेहूं की कटी हुई फसल में हैं। मौसम को देखकर किसान तेजी से कटाई में जुटे हैं । किसानों ने बताया कि बारिश से गेहूं का रंग बदल जाएगा। जिससे दामों में भारी गिरावट आने की अंशका है। 

गुरुवार की शाम लगभग तीन बजे क्षेत्र में काले बादल गहराए और अंधेरा जैसा छा गया,इसके कुछ समय बाद तेज हवा के साथ बारिश शुुरु हो गई। इसी बीच क्षेत्र के सालीमेट पंचायत,मानसिंहपुरा,पोलापत्थर, चिरमाटेकरी, बोड़ीपानी,
 मैं चने के बराबर के बरावर ओले गिरे। हवा से गेंहू की फसल को नुकसान हुआ है,जबकि ओला और पानी ने चने की रंगत बिगाड़ दी। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं और चना पक चुका है और किसान काटने की स्थित में हैं। इसी बीच मौसम बिगडऩे से हालत खराब हो गई। इसी तरह क्षेत्र में लगभग आधा घंटे तक हल्की बारिश हुई है। इस बीच पंद्रह मिनिट चना के बरावर ओला गिरे हैं। इससे क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है।किसान रामनाथ यादव ने बताया कि पानी से फसलों को फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही नुकसान है। इसी तरह अंचल में अन्य स्थानों से भी बूंदाबांदी और ओला गिरने की खबरें आईं। देर शाम तक तेज हवाएं भी चल रहीं और बारिश की आशंका बनी हुई थी।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र