शहीद दिवस के अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय रक्त दान शिविर का आयोजन आज

 शहीद दिवस के अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय रक्त दान शिविर का आयोजन आज


होशंगाबाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया है कि 23 मार्च 2021 दिन मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंहराजगुरूसुखदेव जी की 90 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि जो भी संस्थाएं या व्यक्ति अपना रक्तदान करना चाहते है वे सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा होशंगाबाद एव रक्त कोष जिला चिकित्सालय होशंगाबाद एवं शासकीय चिकित्सालय इटारसी में अपना पंजीयन करालें। भारत देश में शिविर का शुभारंभ 23 मार्च को प्रात: 9 बजे महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा किया जाएगा जिसका प्रसारण डिजिटल माध्यम से होगा। इसके साथ ही पूरे देश में एक साथ शिविरों का शुभारंभ होगा। डॉ.दिनेश कौशल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे जिला चिकित्सालय होशंगाबाद एवं शासकीय अस्पताल इटारसी में आयोजित रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।