ग्राम भारती महिला मंडल के परिवार परामर्श केंद्र का किया निरीक्षण।
ग्राम भारती महिला मंडल के परिवार परामर्श केंद्र का किया निरीक्षण।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

20 मार्च को ग्राम भारती परिवार परामर्श केंद्र शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा जिला बैतूल का निरीक्षण राज्य समाज कल्याण बोर्ड भोपाल के सेक्रेटरी पियूष खरे एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सारणी क्षेत्र की सीडीपीओ श्रीमती काशी धाकड़ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित एवं केंद्रीय व राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा अनुदानित निशुल्क परिवार परामर्श केंद्र का हमेशा से ही उद्देश्य रहा कि क्षेत्र की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही प्रकरणों व छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण जो सामान्य चर्चा से हो सकता है फिजूल का खर्च एवं समय बचाना उद्देश्य होता है। समय-समय पर राज्य एवं जिले की टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर संस्था को व्यापक दिशा निर्देश प्रदान किए जाते हैं उन्हीं दिशा निर्देशों के आधार पर सशक्त परामर्श केंद्र का संचालन किया जाता है। काउंसलर श्रीमती हितकला विजयवार द्वारा सेक्रेटरी पियूष खरे को जानकारी दी। 1 अप्रैल 2020 से आज तक कुल 82 प्रकरण पंजीकृत हुए जिनमें से 58 प्रकरणों की सुलह हो चुकी है शेष प्रकरणों पर सुलह प्रक्रिया जारी है। सेक्रेटरी द्वारा प्रकरण निरीक्षण दौरान संबंधित सभी पंजी व फाइल को जांचा गया। केंद्र में मौजूद प्रकरण आवेदिका सीमा उबनारे परिवर्तित नाम की काउंसलिंग कर सलाह दिए। संस्था प्रबंधक श्रीमती नंदा सोनी ने बताया कि परामर्श केंद्र के काउंसलर हितकला विजयवार एवं काउंसलर देवेंद्र पवार द्वारा प्रकरणों की काउंसलिंग कर प्रकरण सुलह की जाती है, सुलह के बाद फॉलोअप लिया जाता है। सुलह प्रकरणों की कुछ सफल कहानी भी देखी गई। कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी । सेक्रेटरी पीयूष खरे द्वारा निरीक्षण कर परामर्श केंद्र की सराहना की गई । परामर्श केंद्र का संचालन उत्कृष्ट रूप से किया जा रहा है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र