बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ठेका मजदूर के रुप में कार्य कर रहे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी के पावर हाउस 4 में कार्यरत महिलाओं को ठेका मजदूर संघ सारनी के द्वारा महिला दिवस पर सभी महिलाओं को पुष्पगुच्छ एवं मिठाई भेंट कर महिला दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर ठेका मजदूर संघ के संरक्षक सुनील सरियाम ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका अलग ही होती है कभी बेटी, कभी बहन बनकर, कभी पत्नी बनकर खुशियों की बारिश करती रहती है। जीवन के इस लंबे सफर में मां बनकर मार्गदर्शन भी करती है मान सम्मान और स्वाभिमान से हमें जीना सिखाने वाली उन सभी नारियों को कोटि-कोटि नमन। सुनिल सरियाम ने कहा कि महिलाओं को आज के दिन ही नहीं रोज सम्मान मिले। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री राकेश नामदेव प्रफुल्ल महोबे दिनेश यादव मुकेश अहिरवार हरि सिंह अखिलेश यादव अनिल पवार उपस्थित रहे।