कन्नोद ।
दिनांक 1 एवं 2 मार्च को विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन मालिकों एवं ट्रांसपोर्टरों के साथ यातायात प्रबंधन , ड्राइवरों / क्लीनर के वाहन चलाने संबंधी नियम तथा मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अनुसार चलाए जाने हेतु मीटिंग लेकर सभी को समझाइश दी गई साथ ही कल दिनांक 2 मार्च को जिला परिवहन अधिकारी देवास जिला खनिज अधिकारी देवास नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी गण नगर पंचायत विभागीय अधिकारी तहसीलदार अनुविभागीय दंडाधिकारी कन्नौद तथा अन्य अधिकारियों के साथ एक मीटिंग ली गई । निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं
१-जहां पर दुर्घटना हुई है तो जान माल के नुकसान को देखते हुए आवश्यक रोड इंजीनियरिंग की जावेगी तथा यातायात को सुगम बनाया जावेगा
२-जिला खनिज अधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह ओवरलोड डंपर जिनके डाली ऊपर से वेल्डिंग कर के जोड़े गए हैं उनकी कटाई की जाएगी अभी तक उनके द्वारा 40 डंपरों की ओवरलोडिंग डाले की कटाई की जा चुकी है
३-जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक 15 दिवस में कन्नौद क्षेत्र में ओवरलोड सवारी वाहनों तथा अन्य वाहनों डंपर इत्यादि की चेकिंग की जाएगी तथा कानून का उल्लंघन किए जाने पर भारी जुर्माना किया जावेगा एवं लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी
४-नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा कन्नौद शहर के शहरी मार्गो में गति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जावेगी तथा यातायात को सुगम बनाया जावेगा
५-थाना प्रभारीगण द्वारा प्रतिदिन डंफरों की चेकिंग की जावेगी जिसमें ड्राइवरों के लाइसेंस चेक किए जा रहे हैं ब्रेथ एनालाइजर द्वारा शराब पीकर चलाने वाले ड्राइवरों की चेकिंग की जा रही है जिन डंपरों में नंबर नहीं है उनमें आगामी दिनों में पेंटर के द्वारा नंबर लिखा जाएगा एवं मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अनुसार चालानी कार्रवाई भी की जाएगी ।नहीं सुधरने पर ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी तथा घटना की पुनरावृत्ति होने पर वाहन मालिकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
६-जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं के लाइसेंस बनवाए जाने हेतु आगामी दिनों में एक विशेष कैंप कन्नौद में लगाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं फ्री ड्राइविंग लाइसेंस बन सके
७- जिला खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि घाटों में पोकलेन जेसीबी मशीन से रेत लोडिंग की शिकायत मिलने पर एक बार राज्य स्तरीय दल के द्वारा चेकिंग की जा चुकी है तथा एक बार यह स्वयं एसडीएम /तहसीलदार खातेगांव के साथ चेकिंग कर चुके हैं तथा उल्लंघन होने पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया
८-जन सहयोग से कन्नौद में सुगम यातायात बनाए जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया है
कन्नौद श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट