जिला जल उपयोगिता समिति बैठक आयोजित
*जिला जल उपयोगिता समिति बैठक आयोजित* 

शुक्रवार 19 मार्च को कलेक्ट्रेट कार्यलय होशंगाबाद के सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई , बैठक में विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह , विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा एवं जल संसाधन , बिजली विभाग, एवम  कृषि विभाग के अधिकारी तथा कृषकगण  उपस्थित थे। 
      जिला जल उपयोगिता समिति को अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना श्री एसके सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए बताया  कि वर्तमान में तवा जलाशय में 694 मिलियन घन मीटर पानी उपलब्ध है, जिसमें से 83 मिलीयन घन मीटर पानी आरक्षित रखते हुए इस वर्ष मूंग फसल में प्रदाय हेतु लगभग 605 मिलीयन घन मीटर पानी उपलब्ध है।  जिला जल उपयोगिता समिति में चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से  दिनांक 30 मार्च 2021 से तवा परियोजना बाई तट नहर से एवं 5 अप्रैल से दाई तट नहर से जल प्रवाह प्रारंभ किया जाएगा। बाईं मुख्य नहर से 50 दिनों तक एवम दाईं मुख्य नहर से 30 दिनों तक मूंग फसल हेतु जलप्रवाह उपलब्ध कराया जाएगा। 
      कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना  को अपने अपने क्षेत्रों में सिंचाई हेतु पानी की सुचारू व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पानी का अपव्यय रोकने हेतु उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक संचालक कृषि द्वारा मूंग के बीज एवम खाद का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।
महाप्रबंधक विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र