समर्थ आर्मी नर्मदापुरम द्वारा दो दिवसीय नर्मदा जयंती
• Aankhen crime par
समर्थ आर्मी नर्मदापुरम द्वारा दो दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव समर्थ दादाजी सरकार के सानिध्य में वीर सावरकर घाट पर स्वच्छता अभियान एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ प्रारंभ किया गया। जिसमें नगर के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में साधना रैकवार, किरण रैकवार, हिमानी सोनी एंड ग्रुप, विशाखा रैकवार एवं अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे । इस अवसर पर समर्थ आर्मी के संरक्षक पीयूष मिश्रा, महिला विंग जिला प्रभारी नेहा मालवीय, रजनी रैकवार, महिला विंग नगर प्रभारी वैष्णवी चंदेल, सेजल चौकसे, पायल गजक, मीनाक्षी मेहरा, नगर अध्यक्ष भरत मांझी, सौरभ यादव, सागर संतोरे, विजय कीर, नीरज बाथरे, अभिषेक दरबार, केशव सोलंकी, वैभव सिंह सोलंकी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे