आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करें – एडीएम श्रीमती अवस्थी |
जनसुनवाई में 46 से अधिक आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए |
भोपाल | |
सभी जिला अधिकारी योजनाओं का संचालन इस प्रकार से करें कि इससे जुड़ा कोई आवेदक अपना आवेदन लेकर जनसुनवाई में उपस्थित न हो। एडीएम श्रीमती माया अवस्थी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जायें। आम जनता से संबंधित योजना का लाभ तुरंत दिया जायें। आवेदन आने पर उसका तुरंत परीक्षण कराया जाए और उपयुक्त पाये जाने पर योजना का लाभ तुरंत उपलब्ध करायें। अपर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई कर रही थी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 46 आवेदक उपस्थित हुए और अपर कलेक्टर से प्रत्यक्ष भेंटकर अपनी शिकायत एवं आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने इन सभी आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। |