इटारसी दिनांक 5.3.2021 को तवा परियोजना संभाग कार्यालय में बैठक हुई जिसमें ग्रीष्मकालीन जायद मूंग फसल हेतु नहर में पानी देने हेतु आई.डी. कुमरे कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी की अध्यक्षता में लगभग 30 से 35 कृषकों के साथ बैठक संपन्न हुई संभाग के अंतर्गत मूंग सिंचाई हेतु 5185 हेक्टेयर क्षेत्र में ऐलान प्रस्तावित किया गया, कृषकों द्वारा 1 अप्रैल से मूंग सिंचाई हेतु नहर से पानी छोड़े जाने की सहमति प्रदान की गई है, अंतिम छोर तक के किसानों को पानी पहुंचाने की मांग की जिसमें नवल किशोर पटेल,कठिन सिंह राजपूत, जय सिंह पटेल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, हेमू कश्यप, जयप्रकाश पटेल, मनोज चौबे मनीष चौधरी, अजय सिंह आदि उपस्थित हुए। मनमोहन यादव इटारसी
तवा परियोजना संभाग इटारसी मैं आईडी कुमरे की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई