बैतूल। कैलाश पाटिल
जिले में कोरोना के पैर पसारने के बाद आज आनन फानन में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट में अंततः लॉक डाउन का फैसला हो ही गया ।कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला क्राइसेस मैनेज मेन्ट के सदस्य डॉक्टर योगेश पण्डागरे,हेमन्त खण्डेलवाल,अरुण गोठी,डॉक्टर अरुण जय सिंगपुरे, सोबेग सिंह साहनी, बंटी मोटवानी,मनोज भार्गव,धीरज हिरानी,ब्रज आशीष पांडे डॉक्टर मनीष लश्करे,डाक्टर नूतन राठी,विकास सोनवाने,एडिशनल कलेक्टर जेपी सचान,सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी,एसडीएम सीएल चनाप नपा सीएमओ,क्षितिज बुंदेला की मौजूदगी में 3 दिन के लॉक डाउन का फैसला लिया गया है ।
जिले में आज 68 कोरोना पॉज़िटिव मरीजो के साथ ही
बैतूल शहर में 21पॉज़िटिव मरीज पाए गए है ।जिसके बाद जिले में कुल मरीजो की संख्या 4704 हो गई है ।अबतक कोरोना संक्रमण से जिले में 81 मौतें दर्ज की गई है। बैठक को सबसे पहले कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 52 जिलों में शामिल बैतूल जिले में सबसे ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव मरीज रहे है जो बड़े चिंता की बात है ।उन्होंने यह भी कहा कि एक दम से लॉक डाउन नही किया जा सकता है इसे क्रमवार बढ़ाया जाएगा ओर दुकानों का टाइम शाम 6 बजे किये जाने के अलावा मंदिर, मस्जिद,गुरुद्वारे में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश हाट बाज़ारो में आने वाले व्यापारियों की आवाजाही पर रोक लगाने पर सुझाव दिए सदस्य हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि गुरुवार को कोठी बाजार में लगने वाले बाजार को बंद करने से अगले बाजार भीड़ बढ़ेगी ।उन्होंने व्यपारियो के सुझाव पर 7 बजे मार्केट बन्द करने पर सहमति बनी ।मनोज भार्गव ने सुझाव दिया कि साप्ताहिक बाज़ार न लगाकर किसान प्रतिदिन सब्जी भाजी लाकर विक्रय करे ।हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि शादी में भीड़ ने ही ओर टेंट व्यवसाय करने वालो का काम भी चले ।एसडीम सी एल चनाप ने बताया कि संक्रमित लोगों का शहर में घूमना भी बहुत घातक है ।ब्रज आशीष पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमित परिवार पर रोक लगाई जाए संक्रमित का परिवार बाजार में घूमने या दुकानों पर व्यपार करने घर से निकल आते है ।कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने नगर में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या पर चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा कि महारष्ट्र से आने वालो को रिपोर्ट लाना अनिवार्य है इंटरस्टेट बसों का संचालन पूर्णतः बन्द रहेगा। ब्रज आशीष पांडे ने सुझाव देते हुए कहा कि अपने पास 3 टोल प्लाजा है उनसे लिस्ट बुलाई जाए जिससे महारष्ट्र आने जाने वालो की हिस्ट्री मिल सकेगी ।कोरोना से होने वाली मौत की जगह को हाइलाइट किया जाय ।डाक्टर दीप साहू ने खास तौर पर बच्चों को मास्क की अनिवार्यता पर सुझाव दिए ।कलेक्टर अमनबीर सिंह ने क्राइसेस मैनेजमेंट में लिए गए निर्णय बताते हुए कहा कि बैठक में 3 दिन का स्वेच्छा से बाज़ार बन्द करने का निर्णय हुआ है इसके अलावा बाजार शाम 7 बजे तक बन्द होंगे । धार्मिक स्थल 10 दिनों के प्रतिबंधित सांकेतिक पूजा पाठ की अनुमति रहेगी ।अस्पताल में मरीज के साथ एक अडेन्ट रहेगा ।
बाज़ारो बजुर्ग खरीदी के लिए नही निकले परिवार का कोई भी सदस्य खरीदी के लिए निकले।बॉर्डर 15 अप्रेल तक सील रहेगी ।इसके अलावा वीकली हाट बाज़ार नही लगेंगे होम डिलीवरी होगी का निर्णय हुआ है ।