आज कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा होशंगाबाद शहर के बालागंज एवं ईदगाह क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की |आबकारी अमले में 50 से ज्यादा सदस्यों ने चार टीमें बनाकर क्षेत्र के संबंधित स्थलों पर सुबह सवेरे ही कार्यवाही को अंजाम दिया |आज की कार्यवाही में बालागंज क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं को भट्टियां चढ़ाकर शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया| आज की कार्यवाही में कुल 5400 किलोग्राम महुआ लाहान एवं 275 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए| होशंगाबाद शहर में कार्यवाही पश्चात अमले द्वारा बाबई के कुछ बंधिया मोहल्ले में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 1200 Kg महुआ लहान 80 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए इसके अलावा शराब बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्री जप्त कर कब्जे आबकारी ली गई महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 385000/- रुपए है आज की कार्यवाही में आपकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी राजेश साहू ,निलेश पवार, हेमंत चौकसे आबकारी मुख्य आरक्षक विजय सिंह राजपूत रघुवीर प्रसाद निमोदा राम दत्त शर्मा कृष्ण कुमार चौरे सुंदर सिंह आबकारी आरक्षक मनोज रघुवंशी राजेश गौर धर्मेंद्र बारंगे मदन रघुवंशी नर्मदा प्रसाद मेहरा विकास लोखंडे कैलाश अखंड व्रत इटारसी औद्योगिक क्षेत्र इटारसी होशंगाबाद शहर मैं पदस्थ नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा
होशंगाबाद शहर में आबकारी की शराब माफियाओं के विरुद्ध कठोरकार्यवाही
होशंगाबाद शहर में आबकारी की शराब माफियाओं के विरुद्ध कठोरकार्यवाही