पूर्व कुलपति समेत परिवार के सात लोग कोरोना संक्रमित
पूर्व कुलपति समेत परिवार के सात लोग कोरोना संक्रमित

फिरोजाबाद। जिले में रविवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि, आगरा के पूर्व कुलपति समेत उनके परिवार के सात लोग संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4073 हो गई है। जिले में सक्रिय मामले 121 है
 शहर के शिवाजी मार्ग पर सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें पूर्व कुलपति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उनके परिवार के छह अन्य सदस्य भी संक्रमित मिले हैं।

परिवार के कई सदस्य दिल्ली से हाल में ही लौटे थे। कोरोना के लक्षण दिखने पर परिवार के आठ सदस्यों ने जांच कराई थी। इधर, नगला करन सिंह पर परचून की दुकान करने वाले 58 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई।
रामगढ़ क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर, मोहल्ला किशन नगर में 18 वर्षीय युवक, लालपुर निवासी चूड़ी मजदूर भी संक्रमण का शिकार हुआ है। दुर्गा नगर गली नंबर आठ में चूड़ी कारोबारी की रिपोर्ट भी कोरोना संक्त्रस्मित आई है। चूड़ी कारोबारी ने बाहर घूमने जाने के लिए अपनी जांच कराई थी। सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है


 फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट