आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन विभाग के प्रमुख सचिव
वन श्री अशोक वर्णवाल एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री एल कृष्णमूर्ति तथा मुख्य वन संरक्षक होशंगाबाद वन वृत्त श्री आरपी राय , वनमंडल अधिकारी लाल जी मिश्रा एवं वन मंडल के अन्य कर्मचारियों सहित आजमगढ़ डिपो में फलदारपौधा लगाकर दिवस को मनाया गया । प्रमुख सचिव वन द्वारा वनों की सुरक्षा एवं वनों के विकास में सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया गया ताकि वनावरण के साथ पर्यावरण संतुलित रहे और हमारा जीवन सुरक्षित रहे क्योंकि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा आवश्यक है पर्यावरण की सुरक्षा एवं संतुलन आवश्यक है क्योंकि वन हैं तो हम हैं और हम हैं तो वन है।