चमोली उत्तराखंडसदूरवर्ती क्षेत्र गडकोट में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

 चमोली उत्तराखंडसदूरवर्ती क्षेत्र गडकोट में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं


रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

         तहसील नारायण बगड़  के सदूरवर्ती क्षेत्र गरकोट में जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनता दरवार आहुत किया गया जिसमें क्षेत्रिय जनता द्वारा सडक, कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग,पेय जल के सम्बन्ध में शिकायतें प्रमुखता से उठाई गयी जिसमें 160 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 60 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया ।

     रा0इ0का0 गडकोट में बु़द्ववार को आयोजित जनता दरवार कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया वही जिला पंचायत सदस्या भागिरथी रावत  व महिला मंगल दल गडकोट द्वारा स्मृति चिहृ व साल भेट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षे़त्रवासीयों द्वारा अपनी समस्यओं को रखा गया जिसमे पूर्व जिला पंचायत सदस्या आशा रावत ने पीडब्लूडी द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्ग मींग गधेरा-कडछूडा-गडकोट मोटर मार्ग 2005-06 से जर्जर स्थिति में होने व पार्ट -2 का कार्य अतिशीघ्र किये जाने, की बात कही जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को 14 अप्रैल तक आॅनलाईन टेण्डर प्रक्रिया शुरू कराये जाने के निर्देश दिये, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता देवराज रावत धर्म सिंह व क्षेत्रपंचायत सदस्य मंजित कठैत द्वारा नावली-मींग-बैनोली सिंचाई नहर के रोड़ निर्माण से छतिग्रस्त होने पर पुनिर्माण, मीगधेरा-डाॅगतोली मोटर मार्ग में भूमि का प्रतिकर व पेयजल लाईन बनाये जाने की माॅग रखी , विनायक वार्ड को राजधानी परिक्षेत्र गैरसैण से जोडे जाने, धार्मिक व पर्यटन क्षेत्र खाॅखर खेत को पर्यटक स्थल बनाये जाने, माल व गडकोट स्कूल के सुधारिकरण  की बात रखी, वही प्रधान मैदुनी द्वारा मैदुनी व भैला गाॅव के बीच में मोटर पुल बनाने ,  की बात रखी वही  क्षेत्र पंचायत सदस्य किमोली रणजीत सिंह व संदीप पटवाल द्वारा बूॅगा किमोली में ए0एन0एम न होने से छोटे-छोटे बच्चों को टीकाकरण न होने व नैणी मुसउडियार व पटोरी तक मोटर मार्ग की माॅग प्रमुखता से रखी वही महेशा नन्द चन्दोला ने बसील में शहिद नन्द राम के गाॅव में सडक बनाये जोने की माॅग रखी , पंन्ती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा प्रथम फेज में भारी अनियमितता बरते जाने जिसमें स्कबर की निम्न गुणवत्त, काजवे, साइड वाल , डम्पिग जोन न बनाये जाने की बात कही ।

 ब्लाॅक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने हर घर नल व हर घर जल योजना के तहत भारी अनियमितता बरते जाने के साथ क्षेत्र में ए0एन0मों की भारी कमी व सडक निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता युक्त कार्य न कराये जाने की बात कही गयी ।

इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि सरकार द्वारा जनता की समस्याओं को उनके द्वार पर ही निराकरण कराये जाने के कार्यक्रम कराये जा रहे है जिसमें बडी मा़त्रा में लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है

 इस अवसर पर सीडीओ हंसा दत्त पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार , डीपीआरओ आर0एस0 गुजियाल, जिला विकास अधिकारी सुमन राणा, उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव, जिलाआबकारी अधिकारी दीपाली शाह, प्रधान सं़घ अध्यक्ष मोनू सती, कनिष्ठ प्रमुख देवेन्द्र सिंह, भगवती सती आदि उपस्थित थे।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र