बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
भीम सेना के प्रदेश संरक्षण राजेश कुमार अहिरवार भीम सेना प्रभारी की अनुशंसा पर पंकज अतुलकर भीमसेना प्रदेश अध्यक्ष व तक्षित सोनारे की मार्गदर्शन पर संतोष चौकीकर सामाजिक कार्यकर्ता के संघर्ष कार्यशैली को देखते हुए बैतूल जिले का जिला सहायक प्रभारी पर नियुक्त किया गया है संतोष चौकीकर कट्टर आम्बेडकरवादी विचार धारा के निष्ठावान व्यक्ति के रूप में लगातार कई सालो से बहुजनों के हित के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे है.चौकीकर भीम सेना में पहले जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करते चले आ रहे थे जिनके कार्य को देखते हुए भीम सेना के प्रदेश के पदाकारियो ने उन्हें सहायक प्रभारी के पद पर बड़ी जुम्मेदारी सौपी है संतोष अब भीम सेना में (काका) के रूप में जाने जाने लगे है बैतूल जिले में उनकी उम्र अन्य भीम सेना पदाधिकारी से जादा होने के करण भीम सैनिक काका बोलकर उन्हें सम्मान देते है. चौकीकर बैतूल जिले के लिए एक मिशाल के रूप में है सारनी शोभापुर पाथाखेड़ा क्षेत्र में उन्होंने मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए कई सालो से लड़ते आ रहे है. बैतूल जिले के गरीब मजदूर किसान, एससी, एसटी व पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक के अधिकारों के लगातर शासन प्रशासन से सीधे भिड़ने वाले व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है एवं समाज में जागरूकता फैलाने के साथ समाज में फैली बुराइयों को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है ।नियुक्ति पर भीम सेना के पदाधिकारियों में पंकज अतुलकर, तक्षित सोनारे, रवि सिंगारे, सीमा अतुलकर, रम्मू पाटिल, अलीम भाई, अंकित चौकीकर, करुणा मस्तकर,नाजिम खान, आकाश मस्तकर अर्चना चौकीकर अरुण पंडोले, अमजद खान, रमेश सातनकर, नंदकिशोर सोनारे आदि ने बधाई दी.