कौशांबी* जनपद के थाना सराय अकिल- पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के कुशल निर्देशन में *थाना सराय अकिल* पुलिस उप निरीक्षक महन्त राज यादव मह हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 281/19 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भा0द0वि में वांछित अभियुक्त अजीत पुत्र हंसराज निवासी नजरेहा कोठी *थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी* को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
एसीपी न्यूज चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट