कौशाम्बी की खबरें
मंझनपुर थाना अंतर्गत टेवा चौकी प्रभारी मय फ़ोर्स जजौली गेट के पास चेकिंग कर रहे थे।सूत्रों से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध ब्यक्ति उधर से गुजरने वाला है।पहचान कराने पर चौकी इंचार्ज इन्द्रकांत यादव ने संदिग्ध ब्यक्ति को रोका।तलाशी उपरांत ब्यक्ति के पास से एक अदद तमंचा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।जानकारी करने पर ब्यक्ति अंसार अहमद पुत्र हसमत उल्ला निवासी टेवा के रूप में पहचान हुई जो काफी दिनों से गंभीर धाराओं के वांछित था औऱ फरार चल रहा था।अभियुक्त को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया गया है एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट