फ़िरोज़ाबाद की ख़बर
फिरोजाबद के कश्मीरी गेट वार्ड नं 59 में क्षेत्रीय लोगों को करना पड़ रहा है अधिक परेशानियों का सामना।
फ़िरोज़ाबाद के कश्मीरी गेट वार्ड नं 59 की गली नंबर 1,3,4 में पानी की पाईप लाईन ना होने के कारण क्षेत्रीय लोगों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि वहां के पार्षद के पास अगर क्षेत्रीय जनता किसी प्रकार की शिकायत करने जाती है तो वह उसको नजरअंदाज कर देते हैं। लोगों का कहना हैं कि पानी के जो टैंकर क्षेत्र में जाते हैं उन पर क्षेत्र के कुछ लोग मोटर पाइप लगाकर कब्जा कर लेते हैं और बाकि जनता क्षेत्र की परेशान रहती है वार्ड नं 59 की जनता ने जलकल विभाग और नगर निगम जाकर अपनी समस्याओं से नगर आयुक्त जी को अवगत कराया।
वार्ड नं 59 के लोगों ने कहा की रमज़ान का मुबारक महीना शुरु होने जा रहा है। रमज़ान महा से पहले क्षेत्र की जल समस्या को खत्म किया जाए।
यदि जल समस्या खत्म नहीं होती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।
फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट।