‘आपके द्वार आयुष्मान’ 31 मार्च तक

 आपके द्वार आयुष्मान’  31 मार्च तक


कॉमन सर्विस सेंटर पर  नि:शुल्क  बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं - कलेक्टर श्री सिंह

होशंगाबाद, जिले में मार्च माह में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उनके नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। आपके द्वार आयुष्मान’ में इस कार्य को अभियान के तौर पर लिया गया है।

         कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने आपके द्वार आयुष्मान अभियान का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाए । कोई भी हितग्राही योजना के लाभ से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

 

जिले में  384560 हितग्राहियों के बने आयुष्मान कार्ड

      जिले में आयुष्मान भारत निरमायम  योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन चलाए जा रहे अभियान के तहत  अभी तक  384560 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाकर बेहतर प्रगति हासिल की है। जिले में मिशन मोड में सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने का कार्य तत्परता पूर्वक किया गया  है।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र