राठौर समाज की वैठक का आयोजन 21 मार्च को
राठौर समाज की वैठक का आयोजन 21 मार्च को 
हरदा/मसन गांव- क्षत्रिय राठौर समाज क्षेत्रीय संगठन की बैठक का आयोजन 21 मार्च को गुप्तेश्वर मंदिर प्रांगण हरदा में रखा गया है यहां पर समाज के द्वारा चुनी गई समिति तथा प्रशासकीय समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी इसके पश्चात समिती का विस्तार किया जायेगा। राठौर समाज के  क्षेत्रिय संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि विगत माह समिति के गठन के पश्चात समिति के सभी सदस्यों को द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जाएगा इस अवसर पर राठौर समाज के द्वारा अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की जाएगी यदि सभी की राय होती है तो शासन के निर्देशानुसार सम्मैलन का आयोजन किया जाएगा।वही समाज के मांगलिक भवन निर्माण को पुरा करने, तहसील स्तर के साथ ही ग्राम स्तर पर राठौर समाज की इकाई के गठन पर भी चर्चा होगी। बैठक में जिले के सामाजिक बंधु भाग लेंगे इसमें महिला संगठन की उपस्थिति भी रहेगी।
मसनगांव से अनिल दीपावरे की  रिपोर्ट