इटारसी श्री यादव समाज कल्याण समिति की बैठक 14 मार्च 2021 रविवार को दोपहर 4:00 बजे यादव भवन में रखी गई है जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्यों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है, बैठक में विचार हेतु निर्णय प्रस्ताव रखे गए हैं,1. मासिक आय व्यय की प्रस्तुति 2. समाज के वार्षिकोत्सव वर्ष 2021 में बसंत पंचमी की पावन तिथि पर श्री कृष्ण यादव विवाह महोत्सव अंतर्गत निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम 16 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया था जिसमें समिति के पूर्व निर्णय अनुसार बेहतर कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए प्रयास किए गए हैं, फिर भी कार्यक्रम की समीक्षा एवं गुण दोषों पर भी चर्चा की जाएगी, इसके अलावा अन्य प्रस्ताव बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए जाएं पर विचार विमर्श किया जाएगा, सभी समिति सदस्य महिला पुरुष युवा व समस्त विभागीय समिति अध्यक्ष बैठक में उपस्थित होकर बैठक के एजेंडे पर अपना मत दें तथा ऐसी सदस्य जो अपनी इच्छा से समिति के कार्य में बेहतर जिम्मेदारी लेना चाहते हैं बैठक में उपस्थित होकर सहभागिता निभाएं बैठक में उपस्थिति के समय कोरोना महामारी के बचाव हेतु सभी लोग मास्क पहनकर आएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे ऐसा आग्रह श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आर.के. यादव ने किया है।
श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की बैठक 14 मार्च को 4बजे होगी