थराली चमोली
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में विज्ञान दिवस के मौके पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विज्ञान की महत्ता एवं प्रयोगों के संबंध में चर्चा की गई।
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
महाविद्यालय तलवाड़ी में विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्राध्यापकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को ऊर्जा,वायु दाब, चुंबकीय महत्वों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा वक्ताओं ने विज्ञान के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि आज वैज्ञानिक विकास के कारण ही व्यक्ति को तमाम तरह की सुविधाएं मिल पाई हैं। कहा कि आये दिन वैज्ञानिक प्रयोगों के चलते ही तमाम नई-नई चमत्कारी खोज खोजें हो रही हैं।अभी भी हजारों खोज होना बाकी हैं। वक्ताओं ने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे केवल पास होने तक ही विज्ञान का अध्ययन करने के बजाय अपने आप में नया प्रयोग कर नई खोज करने का प्रयास करें। कार्यक्रम की संयोजक डॉ नीतू पांडे ने कहा कि इस क्षेत्र में तमाम विषयों पर वैज्ञानिक खोज करने के कई अवसर मौजूद हैं आवश्यकता केवल दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प की हैं। इस अवसर पर कालेज के प्रध्यापक डॉ प्रतीभा आर्या, डॉ विक्रम सिंह, डॉ जमसेद अंसारी, डॉ प्रदीप कुमार पांडे,अनुज कुमार, कुलदीप जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।