फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगी कृषि उपकरणों के प्रयोग को दें बढ़ावा कलेक्टर श्री सिंह होशंगाबाद जिले में नरवाई जलाने से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कृषि विभाग ने सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए सोमवार 22 फरवरी को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में नरवाई जलाने से रोकने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम उपसंचालक कृषि श्री जीतेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नरवाई जलाने पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगी उन्नत कृषि उपकरणों के प्रयोग कर अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने पर रोक हेतु अनुविभागीय एवं कृषि विज्ञान केंद्रों पर प्रभावी कार्य शालाओं का आयोजन किया जाए, साथ ही कृषि वैज्ञानिकों एवं नरवाई जलाने पर रोक हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम चौपालों के माध्यम से नरवाई जलाने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए, तथा फसल अवशेष प्रबंधन में कारगर कृषि उपकरणों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाए उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन में पिछले वर्ष संपूर्ण जिले में नरवाई जलाने पर प्रभावी अंकुश लगाया गया था, नरवाई जलाने पर रोक हेतु जिला प्रशासन के बेहतर प्रयासों एवं सक्रिय भूमिका की शासन द्वारा सराहना भी की गई थी, कार्यशाला में उप संचालक कृषि श्री जीतेंद्र सिंह द्वारा वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगी उपकरण जैसे स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम रोटावेटर स्ट्राइपर से वेलर मल्चर हैप्पी सीडर आदि उपकरणों की खूबियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही उनके द्वारा नरवाई को नष्ट करने में सहायक डीकमपोजर कैप्सूल के बारे में बताया गया।
मनमोहन यादव इटारसी