स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की लापरवाही से अस्पताल के बाहर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की लापरवाही से अस्पताल के बाहर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 


जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म निवासी पूरन सिंह अपनी पत्नी मीना की डिलीवरी कराने के लिए बुधवार को पाढ़म के प्राथमिक ‌स्वास्थय केंद्र लेकर गया था। स्वास्थय केंद्र पर मौजूद स्वास्थय कर्मी ने उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। आरोप है कि इस दौरान खडी वहां दो एंबूलैंस चालकों से महिला को सरकारी अस्पताल  जसराना तक छोडने की बात कही तो चालकों ने रुपए मांगे। इसी दौरान पीडित महिला के पति ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम करने में जुट गया। इसी दौरान अस्पताल के बाहर महिला जमीन पर पडी रही। अचानक से महिला को डिलीवरी पैन होने पर साथ में मौजूद महिलाओं में हडकंप मच गया। किसी तरह से महिलाओं ने मिलकर अस्पताल के बाहर जमीन पर ही डिलीवरी कराई। सामान्य डिलीवरी होने पर जहां महिला के परिजनों ने राहत महसूस की। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एका सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के अधीक्षक डा. मनोज कटारा ने बताया कि महिला डिलीवरी के लिए आई थी। पाढ़म पीएचसी पर तैनात एएनएम सुशीला चौहान ने रक्त की कमी होने पर रैफर किया था। बाहर निकलने पर जमीन पर ही अचानक डिलीवरी पैन होने पर एएनएम द्वारा ही डिलीवरी कराई गई है। 



रिपोर्ट कैलाश राजपूत