इटारसी समस्त यादव समाज गोकुल नगर इटारसी द्वारा श्रीमद् भगवत कथा के आज पांचवे दिवस पर भगवान कृष्ण के आकर्षक झांकियां सजाई गई समाज के सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित हुए कथावाचक संत भक्त पंडित चंद्रकांत भार्गव जी ने बड़े ही मार्मिक प्रसंग भगवान द्वारकाधीश जी के संदर्भ में सुनाएं उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन बड़ा अनमोल है इसके लिए देवता भी तरसते हैं बड़े भाग्य मानुष तन पावा कछल कपट मोहे ना भावा।
भगवान कृष्ण और राधा जी मनमोहक झांकियों ने मन मोह लिया