पन्ना जिले की शान श्री राजेंद्र पाठक का दुखद निधन
पन्ना जिले की शान श्री राजेंद्र पाठक का दुखद निधन

*के के धीरज द्विवेदी एसीपी न्यूज इंडिया पवई ब्यूरो*

*सिमरिया पन्ना क्षेत्र के प्रतिष्ठित हीरापुर पाठक परिवार में जन्मे डॉ राजेंद्र प्रसाद पाठक दद्दा जी का 80 वर्ष की उम्र में उपचार के दौरान भोपाल के एम्स अस्पताल में दुखद निधन हो गया दद्दा जी बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे वह अपनी प्राथमिक शिक्षा दीक्षा के साथ पन्ना से 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक निकल गए आप सन 1967 से 1970 तक बिहार के भागलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रचारक रहते हुए होम्योपैथिक चिकित्सक की डिग्री प्राप्त की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत आप सन 1971 में अविभाजित मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के जशपुर नगर में वनवासी क्षेत्र में कल्याण आश्रम में प्रधान चिकित्सक के रूप में  संघ के प्रचारक रहते हुए अपनी सेवाएं दी एवं वनवासियों के बीच में रहकर आपने ईसाई मशीनरी द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण के विरोध में कार्य किया जशपुर नगर रियासत के राजा स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव आप से प्रभावित होकर आपके इस अभियान में शामिल हो गए तत्कालीन सरकार द्वारा 1974 में लगाए आपातकाल के दौरान 24 महीने तक केंद्रीय कारागार रायपुर की जेल में रहे आप संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर श्रीगुरु जी के निकटतम स्वयंसेवकों में से एक थे उनकी ही प्रेरणा से आप संघ के प्रचारक निकले आप संघ के प्रांत कार्यकारिणी में प्रांत बौद्धिक प्रमुख संपर्क प्रमुख एवं प्रांत कार्यकारिणी के कई वर्षों तक सदस्य रहे मध्य प्रदेशकी शिवराज सरकार के दौरान गठित किए गए राज्य कृषक आयोग मे आपको प्रथम अध्यक्ष के रूप में  मनोनीत किया गया आपकी रुचि हमेशा ही सामाजिक एवं शोषित वंचित लोगों के सहयोग की रही है आप के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है आप अपने पीछे अपनी पत्नी सहित पुत्र एवं छोटे भाई सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं*