शीघ्र निराकरण की कि मांग।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पाथाखेड़ा क्षेत्र ने ठेका कामगारों की मांगों का शीघ्र निराकरण मुख्य महाप्रबंधक पीके चौधरी से करने की मांग की है। कौंसिल कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कैथवास ने बताया कि पांच दिनों से ठेका मजदूरों द्वारा काम बंद कर ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के खिलाफ लामबंद हो प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे खदानों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ठेका कामगार खदानों से हो रहे उत्पादन में एक रीढ़ की हड्डी के रूप में योगदान देकर कार्य करते हैं।। कोयला उत्पादन क्षेत्र में ठेका श्रमिकों की अहम भूमिका है जिसको घ्यान में रखते हुए क्षेत्र के मुखिया होने के नाते मुख्य महाप्रबंधक दृवारा पहल कर ठेकेदारों को तलब कर निर्धारित तय मजदुरी दर भुगतान करने का आदेश दिया जाये एवं लापरवाह ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे मजदूरों का आर्थिक शोषण में रोक लग सके।