हादसे में मोटरसाइकिल सवार बाल बाल बचे
हादसे में मोटरसाइकिल सवार बाल बाल बचे 
इटारसी नेशनल हाईवे पर शनिवार 5:30 बजे तेज रफ्तार से टवेरा गाड़ी ने मोटरसाइकिल को खेड़ा साईं कृष्णा रिसोर्ट के सामने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवा बाल-बाल बच गए। गाड़ी का साइड कांच टूट कर  डिवाइडर पर जा गिरा गाड़ी वाला फरार है इसी वक्त ट्राफिक पुलिस मोहन लाल यादव एवं अन्य यातायात बल पहुंच गया और उन्होंने उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया उन्हें हल्की सी चोट लगी है।
 मनमोहन यादव इटारसी