बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम की भोपाल स्थित आर्चिड इन होटल में 21 फरवरी 2021 मे महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, दिनांक 7 फरवरी की रैली के उपरांत सरकार को दिए गए 15 दिवसीय अल्टीमेटम के संबंध में की गई समीक्षा, कार्य बहिष्कार की घोषणा जल्द की जाएगी।
मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम जिला संयोजक सोनू प्रताप पांडे ने बताया की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 21 फरवरी को भोपाल में संपन्न हुई जिसमें 52 जिले से जिला संयोजक एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए, सभी ने अपने अपने वक्तव्य प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष रखे, जिसमें सभी ने एकमत होकर यूनाइटेड फोरम द्वारा जनहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध एवं कर्मचारी ओर कंपनी हितैषी अन्य मांगों के संबंध में 7 फरवरी 2021 में भोपाल में विशाल रैली के माध्यम से शासन को अंतिम चेतावनी के माध्यम से शासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देने पर भी शासन के द्वारा अभी तक फोरम के मुद्दों के संबंध में सरकार के उदासीन रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया एवं सरकार की जमकर आलोचना की। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन यूनाइटेड फोरम के साथ है। बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्ण कार्य बहिष्कार ही अंतिम निर्णय होगा, 15 मार्च से कार्य बहिष्कार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसकी रूपरेखा को दिनांक 25 फरवरी तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा ।