जीएसटी के नए प्रावधानों के विरोध में एक दिवसीय शांतिपूर्वक बगडोना बंद का आव्हान
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
केंद्र सरकार बजट में जीएसटी को लेकर किए गए नए प्रावधानों को के विरोध में व्यापारियों ने देशव्यापी बंद का आव्हान किया है। आव्हान के तहत बगडोना का मार्केट भी बंद रहेगा। गुरुवार को बगडोना के व्यापारियों ने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में सूचनार्थ पत्र सौंपकर शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है। बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश बतरा ने बताया
सरकार ने आम बजट 2021 में जीएसटी के कई नए प्रावधान किए हैं। इन प्रवधानों के कारण इमानदारी से व्यवसाय कर पाना संभव नहीं है। व्यापारियों की इन सभी कठिनाइयों को देखते हुए कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने 26 फरवरी को एक दिवसीय भारत बंद का आव्हान किया है। बैतूल कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बैतूल के सभी व्यापरिक संगठनों के साथ जिले में भी बंद का आव्हान किया है। इसी के तहत बगडोना व्यापारी संघ बगडोना के पदाधिकारी भी क्षेत्र में बाजार बंद रखेंगे। क्षेत्र में सभी किराना, जनरल, खाद-बीज, सर्राफा, कपड़ा, रेडीमेड, थोक, अनाज, ऑटोमोबाइल्स, लोहा, सीमेंट, मोबाइल, इलेक्ट्राॅनिक समेत अन्य व्यापारी इससे प्रभावित हैं। इसलिए बगडोना का बाजार भी शुक्रवार 26 फरवरी को बंद रहेगा। बगडोना व्यापारी संघ ने क्षेत्र के सभी व्यापारियों से भी बंद को सफल बनाने का आव्हान किया है। सूचनार्थ पत्र सौपते समय सचिव मनीष साहू, प्रमोद दरवाई, मिथिलेश रघुवंशी, अक्षय जोशी, सुनील बंग, राजेंद्र साहू, चंदू साहू, नारायण व्यास वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।