सलेहा (पन्ना)- संजय मिश्रा की रिपोर्ट-
ग्राम वासियों ने जताई अपार खुशी।।
रोड के बिना बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह हो जाता था अवरुद्ध।
ग्राम पंचायत हरीरा के मजरा ग्राम उमरी सड़क विहीन इस गांव में रोड निर्माण कार्य शुरू होने से ग्राम वासियों ने सरपंच की सराहना व्यक्त की।
ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना अंतर्गत कराया जा रहा रोड पुलिया निर्माण कार्य।।