जिला रोजगार मेला में नेहरू युवा केंद्र द्वारा सहयोग किया गया।
जिला रोजगार मेला में नेहरू युवा केंद्र द्वारा सहयोग किया गया।जिला युवा समन्वयक खगेन्द्र खां के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के सभी एन. वाये.वी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। एवम आयोजित रोजगार मेला में छात्र छात्राओं को रोजगार जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को जिला रोजगार मेला में हितग्राहियों ने रोजगार के साथ ही कौशल विकास के तहत कई जानकारियां ली। वक्ताओं ने उन्हें बेहतर ज्ञान और रोजगार के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताया गया।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र होशंगाबाद के लेखपाल नीरज तिवारी एवं ब्लाक प्रभारी शेख यूनुस ने हितग्राहियो को पंजीयन की जानकारी प्रदान की,राजेश मालवीय ने सभी को सेनेटाइज किया, ओर इस मौके पर अनिकेत दुबे,धनराज कृष्कांत सुजाता अभिलाषा मौजूद थे