कम्युनिस्ट पार्टी के स्वतंत्रता सेनानी के नेता श्री मोदी जी और पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्य
कम्युनिस्ट पार्टी के  स्वतंत्रता सेनानी के नेता  श्री मोदी जी और पार्टी के  कई  कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्य महाप्रबंधक महोदय पाथाखेड़ा  को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन की मुख्य समस्याओं को उन्होंने दोहराते हुए कहा (1)आज भी आपके मुख्य अस्पताल मैं मरीजों को उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं है और बाहर से खरीदना पड़ता है जिससे इलाज में देरी होती है जिससे इलाज में अभिभावकों को परेशानी होती है साथ ही अत्यंत आवश्यक चिकित्सकों  का स्थानांतरण होने के बाद जगह रिक्त पड़ी है जल्द से जल्द से विशेष चिकित्सक बुलाया जाए(2) नगर में सेनिटेशन का भी वही हाल है यदि आपको विश्वास ना हो तो हम आपको कालोनियों में चलने हेतु आमंत्रण करते हैं (3)अभी भी आपके क्षेत्र में जमीनों पर गैर कामगार अतिक्रमण कर भवन आदि धड़ाके से निर्माण कर रहे हैं तथा उनमें भी पक्षपात हो रहा है आपके संज्ञान में उक्त बातें बीच में हमने लाई थी साथ ही आपको खाली क्वार्टरों में गैर कामगार लोगों का कब्जा कर निवास कर रहे हैं(4) नई खजाने खोलने बाबत स्थानीय प्रबंधन चिंतित नजर नहीं आता यदि चिंतित होता तो वह स्थानीय जनता का सहयोग अवश्य लेता जिसकी पहल आज तक नहीं हुई है (5) आपके खदानों में ठेकेदारी प्रथा है उससे खदान अधिनियम का उल्लंघन करते हुए कार्य दिया जाता है तथा जो उन्हें वेतन आदि दिया जाता है जिसकी वेतन पर्ची उन्हें नहीं मिलती है तथा आज जितने भी ठेकेदारी श्रमिक कार्य कर रहे हैं उनका करीब 10 दिनों से आंदोलन चल रहा था तथा उनकी समस्याएं हल नहीं हो रही है तथा खुद श्रमिकों का शोषण करवाने हेतु तत्पर है उनके समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जावे तथा हाई कमिशन के अनुसार सारी सफलताएं प्रदान की जाए(6)कामगारों को पीने का पानी अभी भी पूर्ण एवं नियमित रूप से नहीं मिल रहा है (7)आठ 10,000 श्रमिकों के  वक्त जो बिजली कटौती होती थी अभी कुल 4000 श्रमिक रह गए हैं पर बिजली कटौती बंद नहीं हुई है जबकि वेतन समझौते के अनुसार पूर्ण रूप से बिजली मुहैया कराकर ही एक प्रतिशत वेतन कटौती होना चाहिए इन सारी समस्याओं को मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने गंभीरता से सुना और समझा और इन बिंदुओं पर कार्यवाही करने के लिए हामी भरी तब जाकर श्री मोदी जी और संतोष देशमुख पार्षद जी ने यह ज्ञापन  न्यूज ए.सि.पी. इंडिया को सौंपा गया
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र