कोयला छटाई खदान में बंद करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
कोयला छटाई खदान में बंद करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

ट्रांसपोर्ट नगर कालीमाई संगठन के सभी वाहन मालिकों ने कोयला छटाई खदान में बंद करवाने को लेकर कोल विक्रय अधिकारी वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए संतोष राजेश, रविंद्र मिश्रा, आशीष पांडे, राधे मोहन, संजय वर्मा ने बताया कि डब्लूसीएल में खदानों में जो प्राइवेट लेवर कोयला छटाई का काम कर रही है उसे बंद कराया जाये क्योकि जब स्टीम और स्लैक का बंकर अलग है तो कोयले की छटाई क्यो की जा रही है और अगर लेवर का कोई प्रंबधन द्वारा कोई नियम है या उस छटाई हेतू डब्लूसीएल प्रबंधन द्वारा किया गया है तो उसकी जानकारी भी दी जाये। ट्रक मालिको ने ज्ञापन में कहा कि कोयला छटाई में लेवर आधे से ज्यादा माल नीचे फेंक देते है जब की वह स्टीम ही होता है ऐसे में डब्लूसीएल को भी नुकसान हो रहा है और गाड़ीयों का भी समय दो दिन तक बिताना पड़ता है और व्यापारियों का कहना है हमे क्वालिटी बनाना है इसलिए हम लेवर लगाते है जो नियम विरूद्ध है। जिसको तत्काल प्रभाव से कोयला छटाई लेवर द्वारा बंद कराई जाने की मांग उठाई गई।