इटारसी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई उसके बाद सूरत में भी सूरत दिखाई यही सत्य है सूरत के नगर निगम चुनाव में 27 सीटें प्राप्त कर पार्टी ने अपनी पहल गुजरात मे प्रदर्शित की है अब मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में तथा पंचायत चुनाव में पार्टी शिरकत करने जा रही है, शिरकत करने के लिए अच्छे ईमानदार लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए पार्टी के नेता आवहन कर रहे हैं,गुजरात के सुरत नगर निगम चुनाव मे ,27सीटे हासिल करने के उपलक्ष्य में इटारसी के जय स्तंभ चौक पर राजेश गुप्ता,सुनील जनोरिया, मनमोहन यादव, कुलभूषण पाराशर, जयंत शर्मा, बब्बी जार्जआदि अनेक आम आदमी पार्टी सदस्यों ने उपस्थित होकर मिष्ठान वितरण किया और खुशी जाहिर की।
सूरत में विजय हासिल करने पर आम आदमी पार्टी ने जय स्तंभ चौक पर मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की