वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट


मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर विकासखंड गुनौर के सहकारिता कर्मचारियों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन




गुनौर 

- विकासखंड गुनौर सहकारिता समिति कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश सहकारी समिति महासंघ के आवाहन पर समस्त कर्मचारियों ने एकजुट होकर ठेले में फिंगर पुस मशीन रखकर प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नायब तहसीलदार आकाश नीरज को अनु विभागीय दंडाधिकारी राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें सहकारिता कर्मचारियों ने पूर्व में मध्य प्रदेश सरकार का महासंघ के आवाहन पर सौंपा ज्ञापन के बाद भी कोई आदेश ना होने पर महासंघ को मजबूर होकर विकासखंड स्तर पर पुनः ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रख रहे हैं एवं फरवरी माह में अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन की चेतावनी भी कर रहे हैं सहकारिता कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें उचित वेतन और वेतन भत्ता, बीमा सहित अन्य कर्मचारी सुविधाओं का लाभ दिया जाए।। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजू तिवारी, हरदवाही , अशोक कुमार उपाध्याय ,भरत मिश्रा, शैलेंद्र द्विवेदी सहित सैकड़ों कर्मचारियों की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया