शिकोहाबाद की खबरे
आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को स्थित फिरोजाबाद विधानसभा के मोहल्ला शरीफाबाद रामगढ़ रोड पर विधानसभा अध्यक्ष नदीम कुरैशी के निवास पर पीस पार्टी जिला अध्यक्ष इमरान मंसूरी और 97 विधानसभा के प्रत्याशी अवधेश जादौन जी की उपस्थिति में 97 विधानसभा पीस पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया मोहम्मद हसीन विधानसभा महासचिव मोहम्मद फैजान विधानसभा उपाध्यक्ष हाशिम मुन्ना विधानसभा सचिव साबिर मुन्ना विधानसभा सदस्य रईस अख्तर विधानसभा उपाध्यक्ष हाफिज अनस विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद विधानसभा सचिव नईम कुरैशी विधानसभा सदस्य ऑफिस शोएब विधानसभा सदस्य/ उपाध्यक्ष कल्लू भाई विधानसभा सदस्य इन सभी लोगों को पीस पार्टी की सदस्यता दिला कर नियुक्ति सौंपी गई उसी दौरान विधानसभा 97 प्रत्याशी अवधेश सिंह जादौन पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी का सम्मानित हाफिज और सभी मौलानाऔ कार्यकर्ताओं ने सॉल् व माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया
पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा दूसरी पार्टियों के पास प्रत्याशी चुनाव लड़ाने के लिए नहीं मिल पा रहे हैं जनता को पीस पार्टी का साथ देना चाहिए
इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे साहिल मंसूरी ठाकुर गिरिराज सिंह तोमर सज्जन सिंह भारती मोहसिन मियां डॉक्टर वीरभान सिंह मोहम्मद मुबीन दानिश अंसारी आशू यादव जुनैद खान
किशन पहलवान वाल्मीकि आवेदक 98 विधानसभा शिकोहाबाद आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी