चमोली जिले के आपदा ग्रस्त तपोवन व रैंणी आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दिगमोहन नेगी
चमोली जिले के आपदा ग्रस्त तपोवन व रैंणी आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दिगमोहन नेगी 

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दिगमोहन नेगी जी अपने साथी प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवान जी व कार्यकर्ताओं  के साथ चमोली जिले के आपदा ग्रस्त तपोवन व रैंणी गांव पंहुच कर प्रभावित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की,  7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने से घटित त्रासदी स्थल रैणी गाँव और तपोवन क्षेत्र में भारी जनधन की हानि हुई थी, जिसमे 200 से अधिक जानें गई सैकड़ों मैवेषी 2 पॉवर प्रोजेक्ट सहित 5 पुल पूरी तरह टूट गए जिसे कई गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है, जिन परिवारों ने अपनों को खोया वो आज भी मृत व लापता शवों के इंतजार में व्यथित हैं। एक टनल में जिसमें लोग अभी फंसे हुये हैं, उनकी भी जिंदा रहने की उम्मीद अब खत्म होती नजर आ रही है, वहाँ लगातार बचाव कार्य चला हुआ है। बचाव कार्य में ITBP, SDRF, ARMY, NDRF, स्थानीय #पुलिस, #प्रशासन और #स्वयंसेवी संगठन बहुत अच्छे समन्वय से काम कर रहे हैं। सन 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद से बदलते जलवायु, पिघलते ग्लेशियर पर शोध व इससे बचाव की दिशा में जो काम होने थे वो  नही हुए, ग्लेशियर कोई 1 घंटे या 1 मिनट में नहीं फटा, कुछ संकेत रहे होंगे पहले से यदि हमने नजर रखी होती, कहीं से भी कुछ पहले से सूचना होती तो बहुत सारी जान बचाई जा सकती थी, जो नहीं बच पाई। उत्तराखंड के लिए क्लाइमेट चेंज एक भयावह सत्य के रूप में दिखाई दे रहा है, साफ-साफ दिखाई दे रहा है, न जाने और कितने ग्लेशियर हैं जिनकी जांच करनी आवश्यक है। रिपोर्ट केशर सिंह नेगी