सुनार समाज कल्याण समिति का हुआ गठन: महावीर वर्मा
सुनार समाज कल्याण समिति का हुआ गठन: महावीर वर्मा

गुरुग्राम: (जयबीर राणा )सुनार समाज कल्याण समिति का गठन हुआ।  गुरुग्राम शहर स्थित जेकबपुरा में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि जिला गुरुग्राम क्षेत्र में सुनार समाज कल्याण समिति का गठन करके समाज के भलाई संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाना तथा समाज के अन्य क्षेत्रों में भागीदारी में उपस्थिति दर्ज कराना, जिसके लिए संगठन का होना अनिवार्य है सुनार समाज कल्याण समिति का गठन करके निम्न पदाधिकारियों को समाज के भलाई संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी दी गई। सुनार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष का पदभार आशीष वर्मा को दिया गया। उपाध्यक्ष शिव रतन वर्मा। महा सचिव महावीर सिंह वर्मा को जिम्मा सौंपा गया। ज्वाइंट सेक्रेटरी बी. सोनी। जिसमें कोषाध्यक्ष सीताराम वर्मा को बनाया गया। लेखा जोखा की जांच करने की जिम्मदारी दिलीप कुमार सोनी को दी गई । पीआरओ विजेद्र सिंह, सदस्य मनीष सोनी, नितिन सोनी, नवल किशोर सोनी, और कप्तान सिंह को बनाया गया। 

सुनार  समाज कल्याण समिति के मुख्य सचिव महावीर वर्मा ने बताया कि हम सुनार समाज के माध्यम से सर्व समाज की भलाई के लिए भी काम करेंगे। जिसमें खासतौर से शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर हमारा पूरा जोर रहेगा। 

सुनार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बताया कि हम इसे जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के लोगों को जोड़ेंगे। और आने वाली पीढ़ी को जागरूक करेंगे कि बच्चे अपने रास्तों से भटक रहे हैं। उन बच्चों को जो कार्य करना चाहिए वह कार्य छोड़कर  दूसरी दिशा में चले जाते हैं।  जिसकी भरपाई परिवार या समाज करता है। 

समिति के समारोह के दौरान गुरुग्राम समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। जिसमें खासतौर से गुड़गांव और दिल्ली के लोग उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता आशीष वर्मा के द्वारा की गई तथा मंच का संचालन समिति के महासचिव महावीर सिंह वर्मा द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बालकृष्ण वर्मा रहे। दिल्ली और गुरुग्राम से सुनार समाज के आए हुए लोग कौशल वर्मा, दीपचंद वर्मा, शशि कांत वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा और जगदंबे वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र