बैतूल। कैलाश पाटिल
भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प पदाधिकारियो की कामकाजी बैठक सोमवार को जिला कार्यालय विजय भवन मे जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक मंगलसिंग धुर्वे, जिला महामंत्री मनीष सिंह ठाकुर, आजीवन सहयोग निधि प्रभारी रंजीत सिंह प्रमुखरूप से उपस्थित थे। बैठक में आजीवन सहयोग निधि संग्रह हेतू कार्य योजना पर विषेष चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि जिले को इस वर्ष पांच गुना लक्ष्य अधिक मिला है। उन्होने निधि संग्रह में सभी की भागीदारी पर जोर दिया। श्री शुक्ला ने कहा कि सभी मोर्चे इस सबंध में अपनी अपनी योजना बनाकर मंडल स्तर पर निधि संग्रह करें। उन्होने मोर्चा, विभाग, प्रकल्प के पदाधिकारियो से आजीवन सहयोग निधि में सहयोग की बात कहीं। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेष संगठन की अपेक्षा आप सभी के सहयोग से ही पूरी होगी। पूर्व सांसद सुभाष आहूजा ने कहा कि सुदामा रूपी कार्यकर्ता पार्टी को श्रीकृष्ण मानकर एक-एक मुठ्ठी चावल सहयोग निधि के रूप में अर्पित करें। उन्होने विश्वास जताया कि सभी कार्यकर्ताओ के सहयोग से जिला संगठन इस बडे लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा। बैठक में सभी मोर्चाे के जिला पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, विभाग ,प्रकोष्ठ, प्रकल्प के जिला संयोजक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निधि के जिला सह प्रभारी जगदीश पंवार ने एवं आभार जिला प्रभारी रंजीत सिंह ने व्यक्त किया। भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि हेतू बनाए विस प्रभारी ,सह प्रभारी
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी रंजीत सिंह ने जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से कार्य को गति देने हेतू जिले की विधान सभाओ में प्रभारी, सह प्रभारी बनाए है। जिला सह प्रभारी जगदीश पंवार ने बताया कि बैतूल विधानसभा में जितेन्द्र वर्मा प्रभारी, मनोज जगताप सह प्रभारी, मुलताई विधानसभा हेतू विजय शुक्ला प्रभारी, राजा पंवार सह प्रभारी, भैसदेही विधानसभा में प्रदीपसिंह ठाकुर प्रभारी, विजय शुक्ला गबरू सह प्रभारी, आमला विधानसभा हेतू पीजे. शर्मा प्रभारी ,ओमप्रकाश मालवीय सहप्रभारी एवं घोडाडोगरी विधानसभा में अनिल सिंह कुशवाहा प्रभारी, अमित मेहतो को सह प्रभारी बनाया गया है।