अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया
अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने जो कहा था वह आज सत्य साबित हो रहा है | हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने कहां था जिस दिन देश की सत्ता पर संघ की विचारधारा के लोग काबीज हो जाएंगे देश की एक-एक संस्थान को बेच देंगे| कर्मचारियों को बाहर कर देंगे| किसानों को प्रताड़ित करेंगे | देश के युवा बेरोजगारों को नौकरी नहीं देंगे| शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर देंगे| देश की आर्थिक व्यवस्था छिन्न-भिन्न कर देंगे | वास्तव में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक-एक शब्द आज यह सब सत्य होते दिखाई पड़ रहा है भगवान ही मालिक है भारत देश का हे भगवान बचा लो हमारे देश को...... कहां से कहां पहुंचा दिया भारत देश को इन लोगों ने ?