कुपोषित बच्चों एवं हाईरिस्क गर्भवती माताओं की जांच एवं उपचार हेतु डोलरिया में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
कुपोषित बच्चों एवं हाईरिस्क गर्भवती माताओं की जांच एवं उपचार हेतु डोलरिया में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
होशंगाबाद । जिले में कुपोषित बच्चों एवं हाईरिस्क गर्भवती माताओं की जांच एवं उपचार के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहें है। इसी क्रम में 
 शनिवार  13 फरवरी  को बाल विकास परियोजना होशगाबाद ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र डोलरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डेहरिया. परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद गौर , बीएमओ डॉ चंदन चावड़ा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज कमलपुरिया, श्रीमती प्रीति वर्मा उपस्थित रहीं। अतिकम वजन, अतिकुपोषित बच्चे, विशेष आवश्यकता वाले 41 बच्चों एवं 11 हाईरिस्क गर्मवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच पी.एच.सी. डोलरिया  की डॉ. अनुपमा तिवारी द्वारा की गई। जिसमें कमजोर बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का होमोग्लोबिन की जांच भी की गई।
        सभी बच्चों को स्थल पर स्क्रीनिंग की जाकर जांच उपरांत आयरन, कैल्शियम, जिंक, पैरासिटामोल, एमोसोसिलीन आदि दवायें प्रदाय की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी द्वारा बच्चों की माताओं की काउन्सलिग की जाकर खानपान, पौष्टिक आहार स्वच्छता के बारे में समझाइश दी गई।