राज सभा सांसद राजमणि पटेल गोठी निवास पर पहुंचे
राज सभा सांसद राजमणि पटेल गोठी निवास पर पहुंचे
 इटारसी राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल गोठी निवास पहुंचकर स्वर्गीय श्री समीरमल गोठी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की, और कहा कि गोठी जी गांधीवादी विचारक नेतृत्व सील व्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की कमी उनको खली ऐसे अद्भुत व्यक्ति जिन्होंने मानव सेवा को ही अपना धर्म समझा।
 मनमोहन यादव इटारसी