यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में तत्पर नागेश वर्मा
इटारसी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ब्रिज के ऊपर सड़क परिवहन करता मोटर कार एवं बड़ी गाड़ियों को सही मापदंडों पर नहीं उतरते हैं तो इटारसी यातायात पुलिस उनके साथ चालानी कार्रवाई करते हैं एवं समझाएं देते हुए कहते हैं, ड्राइविंग सही से करें गाड़ी में बैठते समय सीट बेल्ट जरूर बांधे,जिससे कोई दुर्घटना घटित ना हो लेकिन फिर भी लोग मानते नहीं है, तो उनके ऊपर चालानी कार्रवाई इटारसी यातायात प्रभारी नागेश वर्मा एवं पूरी टीम के द्वारा की जाती है। मनमोहन यादव इटारसी