आदेश में हुआ कप्तान रानी रामपाल व नवजोत का जोरदार स्वागत
आदेश में हुआ कप्तान रानी रामपाल व नवजोत का जोरदार स्वागत
कोविड वेक्सिनेशन अवश्य करवाएं हर व्यक्ति : रानी
अम्बाला, (जयबीर राणा थंबड़)। आदेश मेडिकल कॉलेज व आस्पताल में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल व ओलंपियन नवजोत कौर का जोरदार स्वागत किया गया। रानी व नवजोत आदेश मेंं कोविड टेस्ट करवाने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडिय़ों ने लोगों को कोविड वेक्सिनेशन के लिए जागरूक किया। रानी व नवजोत ने कहा कि यह वेक्सिनेशन देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए इसलिए अपनी बारी आने पर वेक्सिन जरूर लें। वहीं अस्पताल में पहुंचने पर प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने चेयरमेन डा. एच.एस. गिल और पूरे स्टॉफ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडिय़ों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बेटियों पर पूरे देश को नाज है जो अपनी खेल प्रतिभा के बल पर देश का नाम विश्व में रोशन कर रही हैं। सभी ने खिलाडिय़ों को ओलंपिक में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। वहीं पत्रकारों से बातचीत में रानी रामपाल व नवजोत ने कहा कि इस भारतीय हॉकी टीम का पूरा फोकस जुलाई में होने वाले ओलंपिक पर है जिसे लेकर युद्धस्तर पर अभ्यास चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम का यही लक्ष्य है कि ओलंपिक में शानदार जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन किया जाए। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से  बैंगलुर में अभ्यास कैंप शुरू हो जाएगा और वह भी इस कैंप के लिए कूच कर रही हैं। इस अवसर पर प्रिंसीपल बी.एल. भारद्वाज, ब्रिगेडियन अमरजीत सिंह, मेडिकल सुप्रिटैंडेंट डा. एन.एस. लांबा, डा. नरेश ज्योति, प्रबंधक हरिओम गुप्ता, डा. गायत्री आदि मौजूद रहे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र