7 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 25 फरवरी से
7 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 25 फरवरी से

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

ग्राम भारती महिला मंडल, शोभापुर कॉलोनी एवं इंडिया ट्राईफेड (TRIFED) भोपाल के सहयोग से सामुदायिक भवन शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल में 25 फरवरी से 3 मार्च तक 7 दिनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं। संस्था हमेशा से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जन समुदाय को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिये हमेशा प्रयासरत रही हैं। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय आजीविका मिशन स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री को भी विक्रय किया जायेगा। प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. एल. त्यागी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल के कर कमलों द्वारा 25 फरवरी गुरुवार को दोपहर समय 4 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि, जेएस शेखावत क्षेत्रीय प्रबंधक ट्राईफेड भोपाल एवं प्रमोद कुमार चौधरी मुख्य महाप्रबंधक वेस्टर्न कोल फिल्ड पाथाखेड़ा जिला बैतूल उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रदर्शनी में राज्य एवं जिले के अधिकारियों का समय-समय पर आगमन होगा। अतः स्वसहायता समूह के द्वारा निर्मित सामग्री विक्रय प्रदर्शनी का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।