बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
छोटा महादेव भोपाली में आयोजित 6 दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। जिसका 9 फरवरी मंगलवार को शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रतिदिन 1 से 4 तक श्रीमद भागवत कथा का वाचन भोपाल से पधारे हुए गृहस्थ संत पंडित विद्याभूषण शास्त्री द्वारा किया जाएगा। वही श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर उत्सव समिति भोपाली के तत्वाधान में इस श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजित समिति ने इस ज्ञान यज्ञ में सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सत्संग का लाभ लें। वही समिति के सदस्य जगन्नाथ पुजारी, इंदल यादव, दीपक यादव, रमेश यादव, बसंत यादव एवं मुख्य पुजारी विनोद सहित यादव समस्त आयोजक समिति ने बताया कि समिति के द्वारा श्रोताओं के रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है जो भी भक्त यहां रहकर कथा श्रवण करना चाहते हैं उनका भी समिति हार्दिक स्वागत करती है।