होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
नेशनल हाईवे 69 पर होशंगाबाद से बैतूल आ रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े डंपर मैं जा घुसी
• Aankhen crime par
बैतूल से भोपाल नेशनल हाईवे 69 पर होशंगाबाद से बैतूल आ रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े डंपर मैं जा घुसी यह हादसा बस द्वारा ओवरटेक करने के दौरान हुई दुर्घटना करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल होने की खबर मिली है फौजदार बस क्रमांक एमपी 47 एच 0 253 है एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों का चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया आखिर इस बस दुर्घटना के पीछे इन पुरानी वाहनों का होना जायज है लंबे अर्थों से चल रही पुरानी बसें ब्रेक न लगने व अन्य समस्याओं के कारण दुर्घटनाएं होती है प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार